सीएचसी परतावल महिला प्रसूति गृह में कुत्तों का जमावड़ा

1426

कैलाश चौहान (महराजगंज)

Advertisement

परतावल बाजार मार्ग पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल में तीस शैय्या प्रसूति गृह में विभाग से लेकर डाक्टरो और कर्मचारियों की घोर लापरवाही देखने को मिल रही है और जहाँ स्वास्थ्य विभाग में सरकार साफ सफाई को लेकर काफी गम्भीर दिख रही हैं वही परतावल सीएचसी में महिला वार्ड में कुत्तो का जमावड़ा लगा हुआ है लेकिन इससे विभाग को कोई लेना देना नही है ।

ताजा मामला परतावल सीएचसी का है इसमें स्थित महिला वार्ड में मरीजो की जगह कुत्ते आराम फरमा रहे है वही सभी डाक्टरो की ड्यूटी सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक कि है लेकिन रोजाना यहाँ की महिला डॉक्टर लगभग ग्यारह बजे से बारह बजे तक हॉस्पिटल आती है लेकिन इसके वावजूद विभाग को इससे कोई लेना देना नही है और मरीज इस गर्मी मे शिवाय बैठकर इंतजार करने के अलावा कुछ नहीं कर सकते है वही इसके बारे में हॉस्पिटल के अधीक्षक राकेश कुमार से बात करने पर कार्यवाही करने की जगह जल्द ही सब ठीक हो जायेगा कि बात करने लगे।
इस संबंध में सीएमओ महराजगंज क्षमाशंकर पाण्डेय से पूछे जाने पर बताया कि इस मामले में अधीक्षक से बात करता हूं मामले की जांच कराकर कार्यवाही की जायेगी।