सिर्फ योगी-मोदी के लिए प्रचार करूँगा,नहीं लड़ूंगा चुनाव: अमर सिंह

1338

पिछले कुछ दिनों से अमर सिंह की आजमगढ़ सीट से चुनाव लड़ने की बात को खुद अमर सिंह ने ट्वीट के जरिये साफ कर दिया कि वो चुनाव नहीं लड़ेंगे। समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ से 2019 के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को अमर सिंह ने खारिज किया है। राज्य सभा सांसद अमर सिंह ने कहा कि वे सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए प्रचार करेंगे।

Advertisement

अमर सिंह ने ट्वीट कर कहा कि वे चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं।वे पूरे देश में बुआ और बबुआ की जोड़ी के खिलाफ मोदी और योगी के लिए आक्रामक प्रचार करेंगे।गौरतलब है कि पिछले दिनों बीजेपी की सहयोगी पार्टी सुहेलदेव बहर्तिया समाज पार्टी के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने अमर सिंह को आजमगढ़ से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया था, जिसके बाद अमर सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गई थीं।