1.नेपाल और मॉरिशस में भारत जैसी ही दीवाली मनाई जाती है , लेकिन वहां पर सिर्फ नई-नवेली दुल्हन दीपक जलाती हैं…
2.श्रीलंका में रावण वध के बाद विभीषण लंका के राजा बने थे. उन्होंने बुराई पर अच्छाई की जीत के उपलक्ष्य में दीपोत्सव का आदेश दिया था. जिसके बाद से ही श्रीलंका में भी लोग अमावस्या के दिन दीपक जलाते हैं और दिवाली मनाते हैं..
3.म्यांमार मेंथैडिंगयुट फेस्टिवल म्यांमार में तीन दिन तक चलने वाले इस त्योहार को लाइटिंग फेस्टिवल ऑफ म्यांमार के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान बुद्ध और उनके शिष्यों का घरों में स्वागत के लिये लाइट्स से रोशन किये जाते हैं..
4.जापान में बुरी आत्माओं को भगाने के लिए ओनियो फायर फेस्टिवल मनाया जाता है. एक सप्ताह तक चलने वाले इस त्योहार में 6 बड़े फायर टॉर्च जलाए जाते हैं..
5.इंग्लैंड में हर 5 नवंबर को ऑटरी सेंट मैरी फेस्ट होता है, जिसका मुख्य आकर्षण आतिशबाजी होती है. इसकी शुरुआत 1605 ईस्वी में हुई थी.
6.स्पेन में मार्च के महीने में फालेस फायर फेस्टिवल मनाया जाता है। 5 दिन तक चलने वाले इस फेस्टिवल में आतिशबाजी के करतब होते हैं.
7.ईरान में अंधकार और सर्दी पर जीत तथा अग्नि के सम्मान में जनवरी के अंतिम सप्ताह में फायर फेस्टिवल मनाया जाता है. करीब 5 दशक से इस फेस्टिवल के मनाए जाने की परंपरा है.