सिपाही के सीने में पत्नी ने घोपा चाकू
तिवारीपुर थाने में तैनात सिपाही बीरबल चौहान के सीने में पत्नी ने चाकू मार दिया पुलिस लाइन के आवास में घरेलू झगड़े से हुए वारदात के बाद शोर सुनकर आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और सिपाही को भर्ती कराया।
मेडिकल कॉलेज में सिपाही की हालत बिगड़ने पर लखनऊ रेफर कर दिया, देवरिया के सलेमपुर थाना क्षेत्र के बिगड़ा गांव के मूल निवासी बीरबल चौहान की तैनाती गोरखपुर के तिवारीपुर थाने में है वह परिवार के साथ पुलिस लाइन के सरकारी आवास में रहते हैं ,पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था, बुधवार की सुबह भी दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और पत्नी ने आवेश में आकर पति के सीने चाकू घोप दिया।
Advertisement