सावन का पहला सोमवार आज, मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ हर-हर महादेव से गूंजा पूरा परिसर

558

गोरखपुर।

Advertisement

आज सावन का पहला सोमवार हैं और सावन के सोमवार पर शिव बाबा के जलाभिषेक की अलग ही महिमा होती है। रात से ही श्रद्धालु भक्त लम्बी-लम्बी लाइनों में खड़े होकर ब्रह्म मुहूर्त की मंगला आरती में शामिल होते हैं। भक्तों ने बाबा के दर्शन कर मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त करने की कामना की।बारिश के बीच भी भक्तों का उत्साह कम नहीं हुआ,सभी भक्त भोले बाबा के दर्शन पाने के लिए भीगते हुए मंदिर पहुंचे। इन्होंने बाबा के दरबार में अपनी हाजिरी लगा कर अपने और परिवार की खुशियों की मन्नत मांगी।मंदिर में लोगों का जोश देखते ही बन रहा था भक्ति में लीन भक्तों ने हर हर महादेव का नारा लगाया पूरा परिसर मानो भोले की भक्ति में लीन था।