Home न्यूज़ सावधान!अचानक से हो सकता है आज मौसम में बदलाव

सावधान!अचानक से हो सकता है आज मौसम में बदलाव

आज और कल में मौसम बदल सकता है अपना रुख,पिछले दो तीन दिन पहले आये तेज आंधी की वजह से 100 से ज्यादा लोगो की मौते हो गयी जबकि तमाम लोग इससे प्रभावित हुए हैं।आपको बताते चले पूरे उत्तर प्रदेश सहित राजस्थान,दिल्ली व देश के अन्य राज्यो में भी मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया हैं।मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा हैं कि अगले 72 घण्टे में कभी भी भयंकर तूफान आने की संभावना हैं इसलिए सचेत रहे कोशिश करे कि घर मे ही रहे।पिछले दिनों आये तूफान जिसकी रफ्तार लगभग 120 किलोमीटर प्रति घण्टा थी ने भयानक तबाही मचाई सिर्फ आगरा में 40 से ज्यादा लोगो की मौत हो गयी और ना जाने कितने के घर बर्बाद हो गए।खुद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्नाटक दौरा रद्द कर यूपी आ कर लोगो का हाल जाना और प्रशासन को निर्देश दिया कि किसी भी प्रकार के आपातकाल से निपटने के लिए पहले से तैयार रहे।

Exit mobile version