Home न्यूज़ सांसद पक्ष ने खारिज किया धर्म परिवर्तन की बात

सांसद पक्ष ने खारिज किया धर्म परिवर्तन की बात

गोरखपुर।

सदर सांसद प्रवीण निषाद पर पूरे परिवार के साथ धर्म परिवर्तन का मामला काफी तेजी से फैल रहा है।Gorakhpur live की टीम ने जब इस बात की सत्यता जानने के लिए निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि ने वह हिन्दू धर्म को मानते हैं और सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। विरोधी उनके खिलाफ अफवाह उड़ा रहे हैं।
बता दें कि एक वेबसाइट द्वारा यह खबर चलाई जा रही कि गोरखपुर के सपा सांसद प्रवीण निषाद अपने परिवार समेत बौद्ध धर्म स्वीकार कर लिए हैं। वह लोग हिन्दू धर्म को मानते हैं। उन्होंने मीडिया को बताया की बौद्ध धर्म भी तो इसी धर्म का हिस्सा है और वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं। बता दें कि निषाद दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद के पुत्र ई.प्रवीण निषाद गोरखपुर लोकसभा उपचुनाव में समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी थे। सपा, बसपा के अलावा पीस पार्टी और निषाद दल समेत कई दलों ने उनको समर्थन दिया था।

Exit mobile version