सांसद के परिवार को ही हो गया डेंगू
गोरखपुर । निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार निषाद ने राज्य सरकार के ऊपर जोरदार हमला बोलते हुए आज एक प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारो से बताया कि राज्य सरकार के महकमे के अधिकारी नगर स्वास्थ्य अधिकारी अपने मनमानी पर उतारू हैं। छिड़काव ना होने से पूरा जनमानस डेंगू चिकनगुनिया जैसी भयावह बीमारी से ग्रसित हो रहा है इसका जीता जागता प्रमाण गोरखपुर सदर सांसद ई प्रवीण कुमार निषाद का परिवार है। सांसद के बड़े भाई डॉक्टर अमित कुमार व उनकी पत्नी डॉक्टर आरती को डेंगू हो गया है। डॉक्टर अमित का इलाज डॉक्टर राम मनोहर लोहिया दिल्ली में और डॉक्टर आरती का इलाज छात्रसंघ स्थित एशिया में चल रहा है। अधिकारी ना तो छिड़काव करने आते हैं ना तो कहने के बावजूद सुनते हैं यह अधिकारी सरकार के एजेंट के रूप में कार्य कर रहे हैं । प्रशासन की लापरवाही की वजह से गोरखपुर जनता में डेंगू अपना पांव पसार रहा है जहां स्वास्थ्य अधिकारी मुख्यमंत्री के बार बार आने से उनके आव भगत ने लगे रहते हैं जिसके कारण जमीनी स्तर पर डेंगू के रोकथाम के प्रभावी कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जिला अस्पताल में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में समुचित व्यवस्था न होने के कारण शहर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है।
श्री निषाद ने कहा कि अगर सरकार के अधिकारी शहर की साफ सफाई और छिड़काव नहीं कराते हैं । तो बाद होकर उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा और अब जिला अधिकारी को घेरने का कार्य होगा।