Home न्यूज़ सहजनवा थाना क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान पशुओं से भरी ट्रक...

सहजनवा थाना क्षेत्र के पास चेकिंग के दौरान पशुओं से भरी ट्रक पकड़ी गई,चालक फ़रार

गोरखपुर।

एसएसपी के निर्देश पर वाहनों के चल रहे चेकिंग के दौरान सहजनवां थाना में तेनुआ टोल प्लाजा पर पशुओं से लदी एक ट्रक पकड़ी गई। ट्रक शाम को बस्ती से बिहार की ओर जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक घबराकर फरार हो गया। पुलिस की तलाश के बाद ट्रक में से 24 गोवंश बरामद हुआ।ट्रक शाम को बस्ती से बिहार की ओर जा रही थी। चेकिंग के दौरान पुलिस को देखकर ट्रक चालक घबराकर फरार हो गया। पुलिस की तलाश के बाद ट्रक में से 24 गोवंश बरामद हुए।बताया जा रहा है कि बस्ती से आ रही एक ट्रक बिहार की ओर जा रही थी। सूचना पर पुलिस ने ट्रक की घेराबंदी कर कालेसर जीरो पॉइंट पर ट्रक को रोकने का प्रयास किया। पुलिस को देखते ही ड्राइवर ने ट्रक को चेकिंग प्वाइंट से पहले ही खड़ा कर दिया ओर फरार हो गया। शक होने की स्थिति में पुलिस ने ट्रक की तलाशी ली, जिसमें 24 गोवंश थे। एसपी नॉर्थ रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि सहजनवा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा से पहले पुलिस की ओर से गाड़ियों की सघन चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा हुआ, जिसमें से ड्राइवर और अन्य लोग फरार हो गए। इसके बाद पुलिस को जब शक हुआ, तो उन्होंने तलाशी ली। तलाशी में कुल 24 गोवंश बरामद हुए, जिसमें 17 दुधारु गाय, 6 बछड़े और एक बछिया थी। पशुओं को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है। इसमें से बछिया की मौत हो गई है। फिलहाल पुलिस ट्रक के नंबर और कागजात के आधार पर जांच कर रही है। उन्होंने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इन गो वंशियों को अवैध रूप से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।

Exit mobile version