सरप्राइज देने घर पहुंचा पति तो पत्नी ने पीटकर कर दिया लहूलुहान

965

महराजगंज

Advertisement

महराजगंज जनपद के चौक थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते बृहस्पतिवार को बंगलुरू से कमाकर घर पहुचा पति अपनी पत्नी व बच्चों को सरप्राइज करने की सोच रहा था जो उसके लिए खतरनाक साबित हुआ।

जिस समय वह बैग लेकर घर पहुंचा, उस समय उसकी पत्नी मोबाइल फोन पर किसी से बात कर रही थी। अपने पति के आने के बाद भी वह फोन पर बात करने में लगी रही जब पति से नही रहा गया तो उसने अपनी पत्नी को टोका तो पत्नी आग बबूला हो गई। फोन भी डिस्कनेक्ट नहीं किया जिससे फोन पर शोर-शराबा सुन उसी गांव का प्रेमी अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा गया जिसके बाद दोनों ने मिलकर बेचारे पति को कमरा में बंद करके बेरहमी से पीटने लगे।

पीड़ित व्यक्ति ने किसी तरह अपनी बात लोगों तक पहुंचाई तो पड़ोसियों ने फाटक तोड़ पीड़ित पति की जान बचाई। इसके बाद घर से दो बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई।

इस घटना में पीड़ित पति की तहरीर पर शुक्रवार को जांच करने चौकी पुलिस गांव में पहुंची और पड़ोसियों से पूछताछ करने लगी।

पीड़ित पति ने बताया कि उसके दो बच्चे भी हैं।अपने परिवार की बेहतर परवरिश के लिए रोजी-रोटी के चक्कर में बंगलुरू कमाने गया था, बिना बताए गुरुवार को इस सोच के साथ घर पहुंचा कि उसे देख पत्नी व बच्चे खुश हो जाएगे। लेकिन यहां मामला दूसरा ही निकला ।