Home उत्तर प्रदेश सरकार का ऐलान शिक्षामित्रों को मिलेगा 30000₹ मानदेय

सरकार का ऐलान शिक्षामित्रों को मिलेगा 30000₹ मानदेय

उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों को खबर मिली, कि उनका मानदेय 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार किया जा रहा है, तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि सरकार द्वारा यदि ये निर्णय अमल में लाया जाता है, तो शिक्षामित्रों पर सबसे बड़ा उपकार होगा। शिक्षामित्र संगठन इसी मांग को लेकर लड़ाई भी कर रहा था।
उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र छौंकर ने बताया कि योगी सरकार इस दिशा में काम कर रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा बीच का रास्ता निकालने में जुटे हुए थे। इसी कड़ी में उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बड़ा कदम उठाया है। उनकी अध्यक्षता में गठित कमेटी ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाये जाने की संभावनाओं पर काम शुरू कर दिया है। बताया ये भी जा रहा है कि सबकुछ ठीक ठाक चला, तो लोकसभा चुनाव 2019 से पहले शिक्षामित्रों को बड़ी खबर मिल सकती है।

Exit mobile version