Home न्यूज़ सरकार इजाज़त दे तो 35 रुपये लीटर पेट्रोल बेचना चाहता हूं: स्वामी...

सरकार इजाज़त दे तो 35 रुपये लीटर पेट्रोल बेचना चाहता हूं: स्वामी रामदेव

पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों से जहां लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वही अब स्वामी रामदेव भी सरकार के खिलाफ बयान देते नजर आ रहे हैं।हाल ही में हुए एक निजी चैनल के कार्यक्रम में योग गुरु स्वामी रामदेव ने बोला कि अगर सरकार उन्हें इजाजत दें तो वह ₹35 से 40 रुपये लीटर पेट्रोल देशभर में बेचेंगे। बाबा रामदेव ने महज 35 से ₹40 लीटर पेट्रोल डीजल बेचने का दावा करते हुए मांग की हैं कि पेट्रोल डीजल को जीएसटी टैक्स स्लैब के न्यूनतम दर यानी पांच फीसदी पर शामिल किया जाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि यदि पेट्रोल डीजल पर टैक्स कम करने से सरकार के राजस्व में नुकसान हो रहा है तो इसकी भरपाई देश में अमीर लोगों पर अधिक टैक्स लगाकर उसकी पूर्ति की जा सकती है।हालांकि काले धन के मुद्दे पर स्वामी रामदेव ने कुछ भी नहीं बोला।

Exit mobile version