सप्तक्रांति एक्सप्रेस में लगी आग, ड्राइवर की सावधानी से टला हादसा

524

सोमवार को मुजफ्फरपुर से नई दिल्ली जा रही सप्तक्रांति एक्सप्रेस से बर्निग ट्रेन बनने से बच गई। दरअसल सप्तक्रांति एक्सप्रेस के इंजन में अचानक आग लग गई। अभी तक किसी की हताहत होने की सूचना नहीं है।

Advertisement

यह घटना मुजफ्फरपुर नरकटियागंज रुट पर कांटी स्टेशन के पास की है। मिली जानकारी के मुताबिक ड्राइवर ने समय रहते सूझबझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया और ट्रेन को इंजन से अलग कर दिया। इससे एक बड़ा हादसा टल गया। साथ ही लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका जिससे यात्रियों की जान बच गई।

बताया जा रहा है कि मुजफ्फरपुर जंक्शन से ट्रेन नई दिल्ली के लिए रवाना हुई। गुमटी संख्या 106 के पास पहुंचते ही शार्ट सर्किट से इंजन में आग लग गई। लोको पायलट ने तुरंत गाड़ी को रोक इंजन से बोगी को काटकर हटाया। सूझबूझ से आग पर तुरंत काबू पा लिया गया।

इसके बाद दूसरी इंजन से बोगी को जोड़कर वापस ट्रेन को मुजफ्फरपुर जंक्शन लाया गया