सड़क दुर्घटना में हेड कॉन्स्टेबल की मौत,राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
परतावल:महराजगंज जनपद के श्यामदेउरवां थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल जैनुल आबदीन सिद्दीकी उम्र 49 वर्ष की सड़क हादसे में मौत हो गई ।वह बीते मंगलवार को नोटिस तामिल कराकर श्यामदेउरवा थाने लौट रहे थे,एक बच्चे को बचाने के चक्कर में स्कूटी लेकर गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल पहुंचाया जहां प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टरों ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गोरखपुर ले जाते समय रास्ते में ही इनकी मौत हो गई।श्यामदेउरवां थाने में तैनात हेड कांस्टेबल जैनुल आबदीन सिद्दीकी उम्र 49 वर्ष की एक बच्चे को बचाने चक्कर में सड़क हादसे में मंगलवार शाम में मौत हो गई । आज बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद हेड कांस्टेबल जैनु आबदीन का शव पुलिस लाइन ग्राइंड लाया गया। जहां राजकीय सम्मान के साथ पुलिस गार्ड ने शोक सलामी दी।इस अवसर पर एसपी रोहित सिंह सजवान ने सलामी देने के बाद परिजनों को सांत्वना दी और शव को राजकीय वाहन से पैतृक जिले देवरिया के रामपुर कारखाना थाना क्षेत्र के खाड़े छपरा गांव भेज दिया ।
लाइन में सभी सर्किल के सीओ व सीओ सिटी और सदर कोतवाल के अधिकारी व कर्मियों मौजूद रहे तथा शोक संवेदना व्यक्त की ।