गोरखपुर।
आए दिन शहर में सड़क हादसों बढ़ती जा रही हैं,ताजा मामला बेलीपार थाना क्षेत्र के नौसड़ चौक से लखनऊ हाईवे के हरैया चौराहे की हैं,जहां सड़क हादसे में एक युवक के सिर में गम्भीर चोट लगी हैं।सूचना पाकर मौके पर पहुचे नौसड चौकी के सिपाही व पी आर वी 100 ने अपनी गाड़ी से घायल युवक को पहुँचाया ज़िला अस्पताल।