सड़क दुघर्टना में एक की मौत, एक घायल

585

डी.पी राय
हाटाबाजार.गगहा थाना क्षेत्र के गगहा – गजपुर मार्ग पर सोमवार की दोपहर सड़क दुघर्टना में एक की मौत वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गए। गगहा क्षेत्र के गगहा-गजपुर मार्ग पर जीवकर मोड़ के पास सोमवार को दिन में करीब बारह बजकर तीस मिनट पर गगहा राजपुर निवासी किशमती पत्नी लालबहादुर उम्र करीब 35 वर्ष व कड़हाचक निवासी साधू चौधरी उम्र 50 वर्ष घर से पैदल गगहा बाजार जा रहे थे वहीं सामने से आ रही कार अनियंत्रित होकर दोनों को ठोकर मार दी। जिसमें किशमती की मौके पर ही मौत हो गई।जब कि साधू गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गगहा ले जाया गया जहां घायल को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कार चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा। सूचना पाकर मौके पर पहुंचीं गगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पी एम के लिए भेज दिया।

Advertisement