सज गये बाज़ार, गोरखपुर वेलेंटाइन के लिए तैयार

792

कल यानी 14 फरवरी को प्यार का त्यौहार पूरा विश्व मनायेगा। इसके लिए युवाओं ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। व्यापारियों ने भी युवाओं को लुभाने और प्यार का इज़हार करने के लिए तैयारी कर ली है।

Advertisement

गोरखपुर में भी दुकाने गुलाब के फूलों, टेड़ी बियर, गिफ्ट आइटम से सज चुकी है। गोलघर, बैंक रोड,असुरन, मोहद्दीपुर सभी जगहों पर दुकानें लगनी शुरू हो गई है।

लाल गुलाबों की सबसे अधिक मांग

मोहद्दीपुर में फूलों की दुकान लगाने वाले दुकानदार ने बताया की

युवाओं में रेड रोज़ की सबसे अधिक मांग रहती है, पूरे साल में जितना गुलाब बिकता है उतना सिर्फ वेलेंटाइन वीक में बिक जाता है यही वजह है की फूलों के व्यापारी वेलेंटाइन वीक का पूरे साल इंतज़ार करते हैं।

इस बार मांग में बहुत कमी है

गोलघर मंगलम टावर के पास 6 साल से फूलों की दुकान लगाने वाले पीयूष चौरसिया बताते हैं की