सज गये बाज़ार, गोरखपुर वेलेंटाइन के लिए तैयार
कल यानी 14 फरवरी को प्यार का त्यौहार पूरा विश्व मनायेगा। इसके लिए युवाओं ने बहुत पहले से तैयारी शुरू कर दी थी। व्यापारियों ने भी युवाओं को लुभाने और प्यार का इज़हार करने के लिए तैयारी कर ली है।
गोरखपुर में भी दुकाने गुलाब के फूलों, टेड़ी बियर, गिफ्ट आइटम से सज चुकी है। गोलघर, बैंक रोड,असुरन, मोहद्दीपुर सभी जगहों पर दुकानें लगनी शुरू हो गई है।