सऊदी में आज से खुला पहला सिनेमाघर, जानिए कौन सी लगी पहली फिल्म

602

सऊदी अरब की पहचान यूं तो रूढ़िवादी और कट्टर देशों की रही है लेकिन पिछले कुछ समय से इस के नए किंग सलमान ने अपनी इस कट्टर छवि को बदल कर सऊदी को मॉडरेट देश बनाने की वकालत की है। इसी क्रम में पिछले दिनों महिलाओं को ड्राइविंग करने की इजाजत देकर सऊदी के इतिहास का सबसे बड़ा क्रांतिकारी कदम घोषित किया था।

Advertisement

और आज 18 अप्रैल 2018 को सऊदी अरब में जब लोगों के लिए सिनेमा हॉल खोले गए तो ना सिर्फ सऊदी अरब बल्कि पूरा विश्व आश्चर्यचकित है।

आपको बता दें कि सऊदी अरब में सिनेमा हॉल खोलने के किंग के फैसले का बहुत से लोगों ने आलोचना की थी। सऊदी के धर्म गुरुओं ने इसे ‘इस्लाम के खिलाफ’ बताकर सऊदी सरकार को नसीहत दी थी। लेकिन किंग सलमान ने कड़ा फैसला लेते हुए देश में सिनेमा हॉल खोलने की इजाजत दे दी।

सऊदी अरब में सिनेमा हॉल खुलने के साथ ही जो सबसे पहली फिल्म लगी उसका नाम ब्लैक पैंथर है। यानी कि आपके GK का एक प्रश्न तैयार हो गया।