शोध पात्रता की ऑनलाइन परीक्षा का परिणाम जारी, 52.2 फीसदी अभ्यर्थियों ने पास किया ऑनलाइन टेस्ट
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय की शोध पात्रता परीक्षा (रेट) के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। अभ्यर्थी रविवार सुबह से विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.ddugu.ac.in पर अपने विषय का परीक्षा परिणाम देख सकेंगे। शीघ्र ही सभी विषयों के साक्षात्कार कार्यक्रम की घोषणा कर दी जाएगी। कुलपति प्रो विजयकृष्ण सिंह ने अर्हता हासिल करने वाले सभी अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की है कि वे साक्षात्कार में भी अच्छा प्रदर्शन करेंगे।
छह वर्षों के लम्बे अन्तराल के बाद सम्पन्न रेट के ऑनलाइन टेस्ट में 52.2 फीसदी अभ्यर्थियों ने अपेक्षित अर्हता हासिल की है। यह जानकारी देते हुए शोध पात्रता परीक्षा के समन्वयक प्रो हर्ष कुमार सिन्हा ने बताया कि 36 विषयों के अर्ह अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गयी है।
60 अंकों का होगा साक्षात्कार
उन्होंने बताया कि इन 2911 सफल अभ्यर्थियों को अब सम्बन्धित विभाग में साक्षात्कार हेतु उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार कुल 60 अंकों का होगा। अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में अपनी रुचि के किसी विषय पर लिखित शोध प्रस्ताव / पॉवर पॉइन्ट प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करना होगा जिसमें उनके शोध ज्ञान, शोध अभिरुचि तथा उपयोगिता के अलावा शैक्षणिक प्रदर्शन, विषय ज्ञान आदि का मूल्यांकन होगा। साक्षात्कार की तिथियां शीघ्र ही घोषित की जाएंगी।