शुद्ध प्लस इस बार गोरखपुर महोत्सव से ‘बाहर’ क्यों है ?

586

पिछली बार की तरह इस बार भी गोरखपुर महोत्सव काफी धूम धाम से हो रहा है। महामहिम राज्यपाल ने इस महोत्सव का उद्घाटन थोड़ी देर पहले किया। लेकिन इस बार मामला थोड़ा अलग है। पिछली बार शुद्ध प्लस गोरखपुर महोत्सव का टाइटल स्पॉन्सर था। इस बात पर काफी विवाद भी हुआ था।

Advertisement

आरोप लगा कि शुद्ध प्लस अपने पान मसाला का प्रचार प्रसार जोरो से कर रहा था और पान मसाला के साथ साथ गिफ्ट देकर लोगो को प्रोत्साहित भी करता था। लेकिन मामला मीडिया में आने के बाद पान मसाला हटाया गया। किसी भी शिक्षण संस्थानों में पान मसाला बेचना और खाना दोनों वर्जित है। इसीलिए शुद्ध प्लस को इस बार के महोत्सव में स्पॉन्सर नही बनाया गया है।

लेकिन इस बार शुद्ध प्लस अपना बैनर मुख्य पंडाल में तो नहीं लेकिन विश्वविद्यालय कैम्पस में लगाकर महोत्सव का शोभा बढ़ा रहा है।