गोरखपुर:बेलघाट क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय बरौली में यहाँ तैनात एक शिक्षिका द्वारा विद्यालय के छात्रों से धान ढुलवाया गया।स्कूली छात्रों ने मिलकर इसकी शिकायत ग्राम प्रधान से की, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने जब शिक्षिका से इस सबंध में बच्चों को लेकर बात करने पहुंचे तो शिक्षिका के लड़के ने शिकायत करने वाले लड़के की पिटाई कर दी।
घटना के बाद छात्रों के अभिभावक स्कूल के गेट पर धरने करने के लिए बैठ गए।ग्राम प्रधान के आश्वाशन पर ग्रामीणों ने धरना समाप्त किया।
हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार दिन सोमवार को विद्यायल की शिक्षिका रेनू राय ने अपने घर से विद्यालय पर तैनात एक शिक्षक को फोन करके कुछ बच्चों को अपने घर भेजने की बात कही।जब बच्चे शिक्षक के घर पहुंचे तो शिक्षिका ने उनसे धान ढुलवाने लगीं।सुबह 10: बजे से निकले बच्चों से 11:30 तक काम लिया गया।
बच्चे पुनः विद्यालय जा ही रहे थे कि रास्ते मे ग्राम प्रधान अच्छेलाल मिल गए तब बच्चों ने ग्राम प्रधान से शिकायत करने की ठानी और अभिषेक,कृष्णा, जूही,कविता,सुकन्या,इंद्रजीत रोशनी आदि नें शिक्षिका की शिकायत ग्राम प्रधान से कर दी। शिकायत करते हुए कहा बच्चों ने कहा कि मैडम आये दिन हम लोगों को घर बुलवाकर काम करवाती हैं अब हम लोग इस विद्यालय में नहीं पढ़ेंगे।
ग्राम प्रधान विद्यार्थियों को लेकर उक्त शिक्षिका के घर पहुंचे जहां शिक्षिका के एक लड़के ने शिकायत करने वाले लड़के अभिषेक की पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी होने पर विद्यार्थियों केअभिवावकों में अरुण यादव,रामजतयादव,अनूप,नित्यानंद,शिवदत्त गुप्ता,रिजवान अंसारी व विक्की सहित दर्जनों ग्रामीण स्कूल के गेट पर धरने पर बैठ गए और शिक्षिका के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे ।1 घण्टे धरने पर बैठने के बाद ग्रामीणों को ग्रामप्रधान अच्छेलाल ने शिकायत अधिकारियों तक पहुँचाने का आश्वाशन देकर धरना समाप्त कराया।
इस सम्बंध में शिक्षिका रेनू राय ने गोल-मटोल जबाब देते हुए कहा कि बच्चों को घर बुलाया था लेकिन काम करवाने का आरोप निराधार है।
इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक के अवकाश पर रहने के कारण उनके मोबाइल नम्बर पर सम्पर्क किया गया तो स्विच ऑफ था।जैसे ही उनसे बात होगी उनका भी पक्ष प्रकाशित किया जाएगा।
इस सम्बंध में प्रधानाध्यापक का कार्यभार देख रहे शिक्षक शिव नारायण पाल ने कहा कि मैडम ने फोन कर कुछ बच्चों को अपने घर भेजने को कहा था।वहाँ क्या हुआ इस बात की जानकारी मुझे नहीं है।
इस सम्बंध में बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि प्रकरण की जांच कराकर दोषी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।