शाहपुर में नकल के डर से छत से कूदी छात्रा, हालात गम्भीर
गोरखपुर जिले के शाहपुर इलाके में स्थित एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल में एक छात्रा ने नकल करते हुए पकड़े जाने के बाद आत्महत्या की कोशिश की। बताया जा रहा है कि स्कूल के टीचरों ने छात्रा को नकल करते हुए पकड़ा था, जिसके बाद उसके पिता को फोन कर स्कूल बुलाया गया था। इसी डर से छात्रा ने स्कूल की चौथी मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना में गंभीर रूप से घायल छात्रा को अब स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि शाहपुर के पादरी बाजार क्षेत्र के निवासी उक्त छात्रा के पिता यूपी पुलिस में कॉन्स्टेबल हैं। स्कूल के मुताबिक, सोमवार को 8वीं क्लास की यह छात्रा अपनी परीक्षा में शामिल होने के लिए स्कूल आई थी। तय कार्यक्रम के अनुसार स्कूल में अंग्रेजी का पेपर होना था। इसी परीक्षा में चेकिंग के दौरान छात्रा के पास से एक चिट बरामद हुई, जिसके बाद शिक्षकों ने उसके पिता को स्कूल बुलाया।
वॉशरूम जाने के बहाने क्लास से निकली छात्रा
इस बीच छात्रा पहले वॉशरूम जाने के लिए क्लास से निकली और चौथी मंजिल पर पहुंचने के बाद नीचे कूद गई। छात्रा के पिता के मुताबिक चौथी मंजिल से कूदने के कारण छात्रा के दोनों पैर की हड्डी, रीढ़ और दाहिने हाथ में चोट आई है। इसके अलावा सिर में भी गहरी चोट लगी है। परिवार का कहना है कि घटना के बाद से ही छात्रा अवसाद में है, इस कारण अब तक उससे कोई पूछताछ नहीं की गई है।