शाहपुर में आरपीएफ सिपाही के भतीजा समेत दो की गोली मारकर हत्या

409

गोरखपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र की डेरी कॉलोनी में एक चतुर श्रेणी कर्मचारी के खाली आवास में दावत के दौरान गोली चल गई। पिस्टल से आरपीएफ लखनऊ में तैनात सिपाही के भतीजा रानू सिंह (28)और कुशीनगर के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के धोबी छापर निवासी रमेश यादव(24) के हत्या कर दी गई।
रात 12:00 बजे हुई हत्या की जानकारी पुलिस को स्थानीय लोगों ने करीब 12:30 बजे दी। जिसके बाद एसपी सिटी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए और दोनों को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

Advertisement

रानू सिंह गीता वाटिका में रहते हैं मूल रूप से देवरिया के रुद्रपुर के रहने वाले हैं अपनी दादी रामराजी देवी को रेलवे अस्पताल लेकर 2 दिन पहले आए थे जिस पास में दावत का आयोजन किया गया था वह आवास किसी के नाम पर आवंटित नहीं है रानू सिंह अवैध रूप से इस में कब्जा किए हुए थे।