शादी, सियासत और तलाक़..

408

RJD प्रमुख लालू प्रसाद यादव के घर कुछ सही नहीं चल रहा है।पिता जेल में और घर पर आपस में बेटे-बहु का मनमुटाव।जी हाँ हम बात कर रहे हैं लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप की, तेज की शादी इसी साल मई में ऐश्वर्या से हुई थी जिसके पांच महीने बाद ही दोनों के बीच मनमुटाव हो गया और वो भी कुछ इस कदर कि घर की जंग अदालत तक जा पहुंची।तलाक के लिए तेजप्रताप यादव ने पटना सिविल कोर्ट में हिन्दू मैरिज एक्ट के तहत याचिका दायर कर दी है। तेज प्रताप ने याचिका में कहा है कि वह ऐश्वर्या के साथ नहीं रहना चाहते हैं।वहीं इस मुद्दे पर लालू के परिवार का कहना हैं कि तेज की शादी के बाद कुछ पारिवारिक अनबन थी।तबसे ही कुछ सही नहीं चल रहा था जिसके बाद तेज ने ये कदम उठाया पर हम ऐश्वर्या को नहीं छोड़ेंगे।गौरतलब हैं, कुछ दिन पहले खबर आयी थी कि तेजप्रताप और तेजस्वी में किसी बात को लेकर मनमुटाव चल रहा हैं जिसके बाद बिहार की सियासत भी गर्म हुई थी।यही नहीं उनकी बहन मीसा ने खुद इस बात को स्वीकारा था कि परिवार में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा।अब जबकि तेजप्रताप ने अपनी पत्नी के खिलाफ तलाक याचिका दायर की हैं तो देखना होगा कि ये घर कि जंग किस अंजाम तक पहुंचेगी।

Advertisement