शहीद पायलट की बहन ने कहा प्लीज लौट आओ न भईया..

724

आयुष द्विवेदी

Advertisement

गोरखपुर

मेरा लाल अब कभी वापस नही आएगा वह देश के लिए शहीद हो गया है उसको अपनी भारत माँ से बहुत प्यार है,वह हमेशा आतंकियो की मारने की बात करता था ।आखों में आंसू के सैलाब के साथ बार बार बेहोश हो जा रहे शहीद दीपक पांडेय के बुजुर्ग पिता यही बात कहकर फफक पड़े ।उनको देखकर आसपास के सभी लोग अपने आंसुओ को नही रोक पा रहे थे ।दीपक तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान जैसे नारे लगने लगे।

शहीद दीपक पांडेय ही अपने पिता राम प्रकाश पांडेय के बुढ़ापा के सहारा थे ।घर की कुर्सी पर बैठे शहीद दीपक पाण्डेय के पिता को मोहल्ले वाले ढाढ़स बढ़ा रहे थे लेकिन राम प्रकाश पांडेय को यकीन ही नही हो रहा था कि उनका इकलौता बेटा अपनी भारत माँ की रक्षा करते करते हमेशा के लिए दुनिया से चला गया ।दीपक पांडेय की माँ रमा पांडेय रोते रोते बार बार यही कह रही थी कि अपनी इस माता को छोड़कर मेरा बेटा भारत माता के पास चला गया ।पूरे शहर में शोक का लहर है ।बुधवार सुबह जम्मू कश्मीर के बड़गाम में एमआई 17 चॉपर के क्रेश होने की सूचना आई।