विधानसभा चुनाव में हार के बाद BJP मंत्री के बिगड़े बोल कहा, जिन्होंने मुझे वोट नहीं दिया उन्हें रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं..

381

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में परास्त, शिवराज सरकार की मंत्री अर्चना चिटनीस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. बताया जा रहा है कि अर्चना चिटनीस ने शहर के कमल चौराहे पर एक सभा का आयोजन किया था, यह वीडियो उसी सभा का है. वीडियो में चिटनीस कह रही हैं कि जिन्होंने भी मेरे और मेरी पार्टी के खिलाफ काम किया है, कल रात को वो लोग सो नहीं पाए होंगे. जिसने किसी के बहकावे में आकर, बरगलाने पर या मन से मुझे वोट नहीं दिया है, उनको रुला न दिया तो मेरा नाम अर्चना चिटनीस नहीं, वो पछताएंगे.सभा में अर्चना चिटनीस कह रही हैं की मंत्री पूर्व हो सकता है, सांसद पूर्व हो सकता है, प्रदेशाध्यक्ष पूर्व हो सकता है, लेकिन बहन पूर्व नहीं हो सकती. जिनकी दुर्भावना, बेवकूफी के कारण सरकार नहीं बनी, मैं ये नहीं कहती कि उनको माफ करो, लेकिन मर्यादा का उल्लंघन मत करो. आपको कोई डरा नहीं पाएगा. किसी ने अफवाह फैला दी कि मुझे हार्ट अटैक आया. बुरहानपुर से इंदौर और दिल्ली भेजा गया है. पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस पर अपनी सफाई भी दी है. उनका कहना है कि धमकी नहीं, मैंने तो प्यार से सेवा करने की बात की थी, जिसको गलत समझ लिया गया. मेरी बात को अधूरा ही लिया गया है, बाकी हिस्सा एडिट कर दिया गया है. मैंने लोगों से कहा था, विधायक नहीं रहूंगी तो वेतन नहीं मिलेगा. लेकिन प्यार की पेंशन से इतनी सेवा करूंगी कि वोट न देने वालों को रुला दूंगी. इसे गलत संदर्भ में प्रचारित किया जा रहा है,. धमकी देने का सवाल ही नहीं है. मैंने ही जनता को धन्यवाद देने के लिए आभार सभा रखी थी.

Advertisement