Home न्यूज़ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने बक्सीपुर...

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस ने बक्सीपुर व नखास क्षेत्र में किया फ्लैग मार्च

गोरखपुर । आगामी होली त्यौहार तथा लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ सुनील गुप्ता अपने माहततो तथा एसएसबी के जवानों के साथ बक्शीपुर नखास रेती चौक सहित मुख्यमंत्री के जलूस रूट क्षेत्रों में फ्लैग मार्च कर जनता को विश्वास दिलाया कि आप होली का त्यौहार निडर होकर मनाएं हम आपके साथ हैं।

होली के त्यौहार में खलल डालने वाले असामाजिक तत्व कतई ही बख्शा नहीं जायेगा। फ्लैग मार्च में पुलिस अधीक्षक नगर विनय कुमार सिंह सहायक पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल क्षेत्राधिकारी कैंट प्रभात राय सहित दो कंपनी एसएसबी के जवान एसएसबी के अधिकारी तथा तिवारीपुर राजघाट गोरखनाथ शाहपुर कोतवाली कैंट के इस्पेक्टर व थानाध्यक्ष सहित भारी पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद रहे।

Exit mobile version