वन विभाग व एसटीएफ ने 500 तोते के साथ पांच को किया गिरफ्तार

545

वन विभाग व एसटीएफ ने 500 तोते के साथ पांच लोगों को किया गिरफ्तार कर लिया है।

गोरखपुर । वन विभाग व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने प्रतिबंधित 500 तोते के अन्य प्रजातियों के साथ एक महिला समेत पांच को नोसड़ चौराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।

Advertisement

हमारे संवादाता को मिली जानकारी के अनुसार तोते बहराइच से गोरखपुर बेचने ला रहे थे, मंडलीय वन सुरक्षा अधिकारी जगदंबा पाठक के नेतृत्व में हुई कार्रवाई।

पुलिस एवं वन विभाग की टीम ने युवकों के पास से एक स्विफ्टडिजायर एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया।वन जीव संरक्षण अधिनियम 1972 की धारा2,9,39,48A 49,50 व 51 के अंतर्गत कार्यवाही की गयी है।