लेहड़ा मंदिर के पास से प्रतिष्ठित व्यवसाई की लाश मिली।
9 मई 2019 फरेंदा
महराजगंज जनपद के बृजमनगंज थाना क्षेत्र के लेहड़ा दुर्गा मंदिर के पास लोगों ने एक लाश देखा जिसकी पहचान फरेंदा के प्रतिष्ठित व्यवसाई मेहश सिंघानिया के रूप में हुई है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महेश सिंघानिया कल से ही अपने घर से गायब थे इनका मोबाइल भी बन्द जा रहा था,परिवार के लोग खोज बीन में लगे हुये थे।आज उनकी लाश को दुर्गा मंदिर के पास ट्रक से गिट्टी उतार रहे मजदूर ने देखा तो उसने हल्ला कर सबको जानकारी दी, और किसी ने इस घटना की सूचना बृजमनगंज पुलिस को दिया, इस घटना की जानकारी मिलते ही स्थल पर बृजमनगंज व फरेंदा पुलिस के साथ साथ CO फरेंदा अशोक कुमार मिश्रा भी मौके पर पहुँचे। पुलिस जांच में जुट कर अग्रिम कार्यवाही में लग गई। लोगों ने हत्या की आशंका जाहिर किया है।सूचना मिलते ही परिवार भी घटना स्थल पर पहुंचकर लाश की पहचान किया, लाश की पहचान मेहश सिंघानिया के रूप में हो गई ।लाश की पहचान होने पर परिवार वालो का रो रो कर बुरा हाल है।बताते चलें कि अभी कुछ दिन पूर्व ही दुर्गा मंदिर के पास ही एक और अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी जिसका कुछ भी पता आज तक नही चल सका तथा पुलिस द्वारा उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया।