रोजगार मेले के बाद कूड़े के ढेर से पटा विश्वविद्यालय का दीक्षा भवन

545

गोरखपुर। 9 व 10जून को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित रोजगार मेले में 12000 पदों के लिए लगभग 90 कम्पनियों में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया गया था, जिनमे से 3308 युवाओं को रोजगार मिला और दो दिनों में 6609 युवाओं को कंपनियो से ऑफर लेटर मिला। इसे लेकर गोरखपुर के युवाओं के काफी जोश देखने को मिला। सभी ने इस प्रयास की सराहना भी की।

Advertisement

लेकिन रोजगार मेले के बाद दीक्षा भवन समेत विश्वविद्यालय परिसर में काफी गंदगी देखने को मिली ,जगह जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है ।
विश्वविद्यालय की तरफ से किसी भी तरह की अभी तक कोई सफाई नही की गई है ।

विश्वविद्यालय में 10 जून से संयुक्त प्रवेश परीक्षा चल रही है , गंदगी तथा कूड़े के बिखराव से प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र छात्राओं को काफी असुविधा हो रही है ।

अभिषेक पाल