रेलवे बस स्टेशन पर लगभग 6 कुंतल खोवा बरामद।

777

गोरखपुर। खाद एवं औषधि विभाग के अभिहित अधिकारी अजीत कुमार राय के निर्देशन में खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रतिमा त्रिपाठी ने अपने सूचना तंत्र की मदद से रेलवे बस स्टेशन के पास एक टेंपो से खोवा ले जा रही गाड़ी को पकड़ा।

Advertisement

जिसमे में लगभग 6 कुंतल खोवा लदा हुआ था टेंपो चालक खाद्य सुरक्षा अधिकारी को देखकर खोवा उतार कर भाग गया वही खोवा पकडे जाने के बाद अधिकारी जाच पड़ताल में जुटे हैं।