अमृत रेल कर्मचारी की अनपढ़ पत्नी भी कर सकेंगी भारतीय रेलवे में नौकरी.जी हां रेलवे ने अपने नियमों में बदलाव करते हुए यह प्रावधान लाया हैं कि अगर किसी रेल कर्मी की मृत्यु हो जाती है और उसकी पत्नी अनपढ़ है तब उसको भी रेलवे में नौकरी मिलेगी। यही नहीं उन्हें नजदीक के दफ्तरों में ही तैनाती दी जाएगी, जहां अधिकतम आठ घंटे ही काम करना पड़ेगा। रेलवे ने नियमों में बदलाव कर शैक्षिक योग्यता की अनिवार्यता खत्म कर दी है। इस आदेश से पूर्वोत्तर रेलवे में सौ से ज्यादा मृत रेलकर्मियों की पत्नियों की नौकरी का रास्ता साफ हो गया है।