रिवरफ्रंट घोटाले को लेकर ईडी की ताबड़तोड़ छापेमारी
रिवरफ्रंट घोटाले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने यूपी समेत चार राज्यों में ताबड़तोड़ छापेमारी की है। लखनऊ के विशालखंड में भी ईडी ने छापेमारी की।
Advertisement
ईडी ने इंजीनियरों व ठेकेदारों का घर खंगाला। ईडी की कार्रवाई से हड़कंप मच गया।
गौरतलब है कि गोमती रिवरफ्रंट पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का ड्रीम प्रोजेक्ट था। प्रदेश में योगी सरकार के आने के बाद इसमें घोटाले की बात कहकर सीबीआई से जांच कराने की गुजारिश की थी। जिसके बाद सीबीआई ने जांच की थी और इंजीनियरों के बयान दर्ज किए थे। अब प्रवर्तन निदेशालय ने भी जांच शुरू करते हुए छापेमारी की