राहुल गांधी ने डॉ.कफ़ील को पत्र लिख यूपी की कानून व्यवस्था पर जतायी चिंता..

543

पिछले साल गोरखपुर बीआरडी मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से हुई बच्चों की मौत के बाद देश भर में चर्चा में आये डॉ. कफ़ील को कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने पत्र लिख उनके भाई का हाल जाना तथा जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना की।आपको बताते चले पिछले रविवार को कफ़ील के भाई काशिफ पर अज्ञात हमलावरों ने गोली चलाई थी जिसके बाद काशिफ गोरखपुर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती थे जिसके बाद हालत में सुधार न होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफेर कर दिया था।जहाँ अभी भी काशिफ का इलाज चल रहा हैं।इस हमले के बाद यूपी सरकार और उनकी नीतियों पर जम कर लोगों ने और विपक्षी पार्टियों ने हमला बोला।कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी कफ़ील को लिखे पत्र में यूपी सरकार के ऊपर हमला किया हैं और प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यवस्था पर चिंता भी जताई। इसके अलावा, इस पूरी घटना की उच्चस्तरीय जांच की मांग भी की है।

Advertisement