राशन बांटने में हो रही धांधली को लेकर ग्रामीणों नें प्रदर्शन कर की नारेबाजी

569

उरुवा क्षेत्र के ग्राम पंचायत हरिहरपुर में सोमवार को ग्रामीणों ने कोटेदार पर यूनिट के हिसाब से कम राशन व अधिक रुपये वसूलने के साथ ही दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया।किसी भी जिम्मेदार के मौके पर नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने एक घंटे बाद प्रदर्शन समाप्त किया और कहा कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री के जनता दरबार में की जाएगी।सुबह 10 बजे प्रदर्शन शुरू होकर 11:20 पर समाप्त हुआ।

Advertisement

महेंद्र, सोनमती, जितेंद्र, विजयी, गुलाबी, बिंदू , कलावती, प्रभावती आदि का आरोप है कि हरिहरपुर का कोटा अनियमितता के चलते तीन माह पूर्व अधिकारियों ने निलंबित करके आठ किलोमीटर दूर अमोढ़ा के कोटेदार संजय गुप्ता के वहां अटैच कर दिया।अधिकारियों के निर्देश पर अमोढ़ा का कोटेदार संजय गुप्ता अपने साधन से राशन लाकर हरिहरपुर ग्राम पंचायत के पंचायत भवन में बांटता है।कोटेदार तीन माह से चार व पांच यूनिट वालों को तीन यूनिट, सात यूनिट वालों को पांच यूनिट राशन देता है और अधिक रुपये की वसूली करता है।विरोध करने पर कहता है कि राशन लेना हो तो लो नहीं तो जाओ, इससे ज्यादा नहीं दे पाऊंगा।वहीं राजनाथ का आरोप है कि कोटेदार एक माह राशन देता है तो दूसरे माह में देने से मना कर देता है।ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि विरोध करने व कारण पूछने पर कोटेदार दुर्व्यवहार करता है।इसकी शिकायत हम लोग मुख्यमंत्री के जनता दरबार में करेंगे।

इस संबंध में एसडीएम गोला अरुण कुमार सिंह का कहना है कि मामले की जानकारी नहीं है।यदि कोटेदार कम राशन देता है और लोगों से अधिक रुपये वसूलता है तो इसकी जांच कराई जाएगी।दोषी पाए जाने पर कोटेदार के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
ग्राम प्रधान प्रतिनिधि मजहर का कहना है कि कोटेदार के मनमानी की शिकायत अधिकारियों से कई बार कर चुका हूं , लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती है।जबकि कोटेदार राशन तो कम देता ही है कारण पूछने पर दुर्व्यवहार भी करता है।

इस संबंध में अमोढ़ा के कोटेदार संजय गुप्ता का कहना है कि राशन कम मिलता है इसलिए लोगों को राशन में कटौती करके देना पड़ता है।अधिक रुपये लेने की बात पर उसने कहा कि दूर से राशन लाकर बांटता हूं , इसलिए आने-जाने का खर्च जोड़ना पड़ता है।