रामनवमी के दिन गगहा में आयोजित हो रहा है विशाल दंगल प्रतियोगिता

663

हाटाबाजार. हर वर्ष की भांति इस बार भी रामनवमीं के पावन पर्व पर 18 अक्टूबर दिन गुरुवॉर को गगहा दुर्गा मंदिर प्रांगण में(मिल पर) विशाल दंगल प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है । प्रतियोगिता दिन में 12 बजे से आयोजित किया गया है।
उक्त जानकारी देते हुये गगहा के पूर्व ब्लाकप्रमुख प्रतिनिधि जयवीर सिंह ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी क्षेत्रीय पहलवानो के अलावा प्रदेश के विभिन्न जिलों से भी पहलवानों को आमंत्रित किया गया है।उन्होंने क्षेत्रीय जनता से कार्यक्रम में भरी संख्या में पहुँचने की अपील किया है।

Advertisement