Home न्यूज़ रानीडीहा में युवक की हत्या के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने किया...

रानीडीहा में युवक की हत्या के विरोध में स्थानीय नागरिकों ने किया हाईवे जाम,पुलिस के आश्वासन के बाद माने लोग..

गोरखपुर।

बीते एक दिन पहले खोराबार थाना क्षेत्र के रानीडीहा इलाके में मजदूरी का काम करने वाले एक युवक को किसी बात पर एक होटल पर खाना खाने के दौरान कुछ लोगों ने बुरी तरह मारा पीटा जिसके बाद गम्भीर अवस्था में युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया।युवक की हालत को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

जहां मेडिकल कॉलेज में कुछ देर उपचार चला जिसके बाद डॉक्टरों ने उसको पीजीआई लखनऊ के लिए रेफर कर दिया परन्तु युवक की हालत इतनी खराब थी कि उसने देर रात दम तोड़ दिया।घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया।सुचना पाकर एसपी सिटी विनय कुमार सिंह मौके पर पहुँचकर कारवाई कराये जाने का आश्वासन दिया,तब जाकर प्रदर्शनकारी माने।

Exit mobile version