रात 11:00 बजे की बड़ी खबरें

489

➡ देवरिया: नाबालिग छात्रा के आत्महत्या करने का मामला, प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने खिंची थी आपत्तिजनक फोटो, कॉलेज की दीवार पर भी आपत्तिजनक फोटो लगाई, परिजनों को बाद में आत्महत्या का कारण पता चला, नाबालिग छात्रा ने शर्म के मारे की थी आत्महत्या, तरकुलवा पुलिस ने नहीं की कोई शिकायत।

Advertisement

➡ बहराइच दौरे पर पहुंचे सुनील बंसल, पार्टी के जिला पदाधिकारी और मंडल अध्यक्षों से मीटिंग, आज बहराइच के प्रवास पर हैं सुनील बंसल, सरकार की नीतियां जनता तक पहुंचाएं-सुनील बंसल, बीजेपी के संगठन महामंत्री हैं सुनील बंसल।

➡ बुलंदशहर: डॉली हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, प्रेमी ने ही की थी गला दबाकर हत्या, आरोपी प्रेमी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, झाड़ियों में मिला था महिला का शव, पति का घर छोड़ प्रेमी के घर आ गई थी महिला, प्रेमी पर साथ रहने के दवाब बना रही थी महिला, बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र में थी महिला की ससुराल, देहात पुलिस ने 2 मई को किया था शव बरामद।

➡ कन्नौज: रोडवेज बस ने डीसीएम,टेम्पो को मारी टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत, भीषण सड़क हादसे में 11 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को पहुंचाया जिला अस्पताल, इलाज न मिलने से परिजनों ने किया हंगामा, सदर कोतवाली के जीटी रोड की घटना।

➡ इलाहाबाद: मुख्य सचिव और डीजीपी का दौरा कल, कल 8 बजे बम्हरौली एयरपोर्ट पहुंचेंगे, 9 बजे सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ करेंगे समीक्षा बैठक, कुम्भ मेला कार्यों की भी करेंगे समीक्षा, प्रमुख सचिव गृह,प्रमुख सचिव नगर विकास भी रहेंगे मौजूद, शाम 7 बजे लखनऊ के लिए होंगे रवाना।

➡ कानपुर: चमड़ा व्यवसायी के बंगले में इनकम टैक्स के 26 अधिकारी अभी भी मौजूद हैं, चमड़ा व्यापारी मगरूब आलम से चल रही पूछताछ, मगरूब 4 भाइयों से चल रही सुबह से पूछताछ, कानपुर,आगरा, वाराणसी,इलाहाबाद के अधिकारी मौजूद, कानपुर-उन्नाव में 17 जगहों पर छापेमारी हुई है, करोड़ों की टैक्स चोरी पकड़े जाने की सूचना।