➡दिल्ली- पीएम मोदी ने मोईनुद्दीन चिश्ती की उर्स के लिए भेजी चादर, मुख्तार अब्बास नकवी चादर लेकर जाएंगे, 19 मार्च को अजमेर जाएंगे मुख्तार अब्बास, पीएम की तरफ से चादर चढ़ाएंगे नकवी.
➡लखनऊ- आईपीएस अफसरों की नई तबादला सूची, पिछली हुकूमत के अफसरों पर दिखाया भरोसा, शलभ माथुर की गोरखपुर पोस्टिंग से लोग चौंके,पिछली हुकूमत में भी गोरखपुर के एसएसपी थे शलभ, पिछली हुकूमत के सबसे चहेते अफसर थे शलभ माथुर, नोएडा, गोरखपुर, कानपुर में एसएसपी थे शलभ, सत्यार्थ अनिरुद्ध के गोरखपुर से हटने पर हैरानी,बेहद ईमानदार और मेहनती अफसर हैं सत्यार्थ, सत्यार्थ के हटने से गोरखपुर के लोग हैरान, सीबीआई जांच में फंसे रविंदर गौड़ को भी इनाम, पिछली हुकूमत में लखनऊ से लेकर मेरठ तक कप्तान थे, उमेश सिंह को भी इस हुकूमत में अच्छी पोस्टिंग, पिछली सरकार में भी लगातार जिलों में थे उमेश
पिछली हुकूमत के जुगाड़ी अफसर इस बार भी कामयाब.
➡लखनऊ- यूपी में 43 आईपीएस अफसरों के तबादले,पद्मजा चौहान आईजी भर्ती बोर्ड बनाए गए,लव कुमार डीआईजी कारागार प्रशासन बने,चंद्र प्रकाश डीआईजी पीटीएस उन्नाव बने, प्रीतिंदर सिंह डीआईजी कारगार प्रशासन
वैभव कृष्ण एसएसपी गाजियाबाद बने,एचएन सिंह 23वीं वाहिनी के सेनानायक मुरादाबाद,डॉ अजय पाल एसएसपी नोएडा बनाए गए,देवरंजन वर्मा एसपी शामली बनाए गए, संतोष कुमार एसपी प्रतापगढ़ बनाए गए
शगुन गौतम एसपी पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद,अशोक कुमार एसएसपी बदायूं,लल्लन सिंह एसपी गोंडा बनाए गए, उमेश कुमार सिंह एसपी बिजनौर बनाए गए,प्रभाकर चौधरी एसएसपी मथुरा बनाए गए, स्वप्निल ममगई सेनानायक 44वीं वाहिनी मेरठ,राहुल राज एसपी बलिया बनाए गए,अनिल कुमार सेनानायक विशेष परिक्षेत्र सुरक्षा वाहिनी लखनऊ,सलमान ताज पाटिल एसपी तकनीकी सेवाएं लखनऊ, ओपी सिंह एसपी ललितपुर बनाए गए
शलभ माथुर एसएसपी गोरखपुर बनाए गए, गोरखपुर के एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध हटाए गए, सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज एसपी कार्मिक यूपी, जेके शुक्ला एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा लखनऊ, राठौर किरीट एसपी कन्नौज
हरीश चंद्र एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना फैजाबाद, नागेश्वर सिंह एसपी औरैया,संजीव त्यागी सेनानायक 9वीं पीएसी मुरादाबाद, अशोक त्रिपाठी एसएसपी इटावा, दिलीप कुमार एसपी बस्ती, संकल्प शर्मा एसपी ट्रैफिक निदेशालय लखनऊ, रविंदर गौड़ एसएसपी मुरादाबाद बने,अनिल कुमार सिंह एसपी एससीआरबी लखनऊ,वीपी श्रीवास्तव एसपी बाराबंकी, रोहन कनय एसपी देवरिया, अशोक पांडेय एसपी कुशीनगर बनाए गए,हेमराज मीणा सेनानायक 26वीं पीएसी गोरखपुर,शैलेश पांडेय एसपी संतकबीरनगर,विनोद कुमार सिंह एसएसपी झांसी,मनोज कुमार झा चित्रकूट के नए एसपी,यमुना प्रसाद एसपी क्राइम डीजीपी मुख्यालय, राकेश शंकर एसपी सुरक्षा लखनऊ
प्रताप गोपेंद्र यादव एसपी पीटीएस मुरादाबाद,सुजाता सिंह एसपी वूमेन पॉवर लाइन,शिवशंकर सिंह एसपी पीटीएस मुरादाबाद,सुजाता सिंह एसपी वूमेन पॉवर लाइन, शिवशंकर सिंह एसपी पीटीएस मुरादाबाद .
➡लखनऊ- यूपी में 39 वरिष्ठ पीसीएस असफरों के तबादले,शेषमणि पांडेय निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण,उमाकांत त्रिपाठी सीडीओ बदायूं,शीलधर यादव अपर आयुक्त लखनऊ मंडल,उमेश नारायण पांडेय सीडीओ अम्बेडकरनगर,अरुण कुमार सिंह एडीएम वित्त खीरी,डॉ. वंदना वर्मा विशेष सचिव संस्कृति,अवधेश मिश्रा एडीएम वित्त बिजनौर,कुमारी पूनम निगम नगर मजिस्ट्रेट पीलीभीत, प्रदीप दुबे एडीएम न्यायिक इटावा, संतोष बहादुर सिंह नगर मजिस्ट्रेट गाजियाबाद, देवेंद्र मिश्रा एडीएम न्यायिक पीलीभीत, पंकज वर्मा नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर, प्रमिल कुमार सिंह एडीएम वित्त जालौन, प्रदीप यादव नगर मजिस्ट्रेट बहराइच, संजय सिंह नगर मजिस्ट्रेट बदायूं, महेंद्र सीआरओ सुल्तानपुर, प्रवरशील बरनवाल सीआरओ फैजाबाद, विजय सिंह सेकेंड ओएसडी गाजियाबाद प्राधिकरण, विनय प्रकाश श्रीवास्तव सीआरओ गोंडा, अतुल कुमार नगर मजिस्ट्रेट शाहजहांपुर
केके सिंह अपर आयुक्त वाराणसी मंडल, जगतपाल सिंह एडीएम सिटी मुरादाबाद, अजय श्रीवास्तव एडीएम वित्त बरेली, मनोज कुमार पांडेय एडीएम प्रशासन बदायूं, सुनील वर्मा नगर मजिस्ट्रेट बलिया, विजय बहादुर सिंह सप्तम एडीएम वित्त औरैया, नगेंद्र शर्मा एडीएम वित्त झांसी,सत्यप्रकाश सिंह एडीएम लैंड आगरा,रामसेवक द्विवेदी एडीएम प्रशासन बरेली,शमशाद हुसैन एडीएम न्यायिक बुलंदशहर, राकेश पटेल नगर मजिस्ट्रेट इटावा
हर्षदेव पांडेय नगर मजिस्ट्रेट सीतापुर,संतोष कुमार अपर खाद आयुक्त लखनऊ,बद्रीनाथ सिंह सीडीओ बलिया,उदयप्रताप सिंह कुलसचिव सिद्धार्थ विवि सिद्धार्थनगर,गणेश प्रसाद सिंह नगर मजिस्ट्रेट बरेली, उमेश उपाध्याय नगर मजिस्ट्रेट बुलंदशहर.
➡लखनऊ- ई श्रीधरन ने लखनऊ मेट्रो रूट की समीक्षा की, कुमार केशव के साथ सीएम से मिले ई श्रीधरन, मेट्रो रेल परियोजना के प्रगति की जानकारी दी, CM ने तय समय पर काम पूरा करने को कहा, ई श्रीधरन ने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया.
➡लखनऊ- हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच का अहम फैसला, माइनॉरिटी शैक्षिक संस्थान अब नहीं ले सकते दाखिला, अब सीधे नहीं ले सकते दाखिला, राज्य सरकार की प्रवेश परीक्षा से ही हो सकेगा दाखिला, जस्टिस विक्रमनाथ, जस्टिस दयाशंकर त्रिपाठी का फैसला, जस्टिस राजन रॉय की बेंच ने दिया आदेश.
➡लखनऊ- देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह का बयान, हर बार सोचता हूं होली में लखनऊ में रहूं, लेकिन मैं मजबूरी में नही आ सका- राजनाथ, नवरात्रि की सबको हार्दिक शुभकामनाएं-राजनाथ, ‘जनता के समर्थन से 2014 की सरकार बनी’, हमारी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हुआ-राजनाथ, आतंकवादियों को मारा गया – राजनाथ सिंह, ‘भगोड़ों के खिलाफ सरकार बिल लेकर आई है’, ‘2 साल में लखनऊ में 8 लेन की सड़क होगी’
6 ओवरब्रिज बनाने की तैयारी है, ट्रैफिक से लोगों को निजात मिलेगी- राजनाथ, ‘दिल में रुतबे का अहंकार नहीं होना चाहिए’, कुर्सी पर बैठने से कद बड़ा नहीं होता-राजनाथ, मैं कार्यकर्ताओं से हमेशा कहता हूं – राजनाथ.
➡लखनऊ- निजीकरण के फैसले से बिजली कर्मचारी नाराज, 27 मार्च को प्रदेशभर में करेंगे कार्य बहिष्कार, कर्मचारी और अभियंता करेंगे कार्य बहिष्कार, निजीकरण का निर्णय वापस न होने तक बहिष्कार, 5 शहरों के विद्युत वितरण का निजीकरण का विरोध, 19 मार्च को 3 बजे तक ही कार्य, उसके बाद बहिष्कार, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति हुई एकजुट.
➡लखनऊ- प्रमुख सचिव नगर विकास ने जारी किए निर्देश, सरकार के एक साल पूरा होने पर सफाई निर्देश,3 दिन सफाई अभियान चलाने के दिए आदेश, 19 मार्च तक जिलों में चलाया जाए अभियान.
➡लखनऊ- बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्रनाथ पांडेय का बयान, हाल में आए परिणाम अप्रत्याशित हैं, नई रणनीति पर हम अब काम करेंगे, आत्मविश्वास से उदासीनता ही कारण, हमारा वोटर मतदान के लिए निकला नहीं
विपक्ष को सांस लेने की मोहलत मिली,2019 में इन्हें फिर उखाड़े देंगे हम, ‘जमानत जब्त पर कांग्रेस बल्ली उछाल रही’.
➡लखनऊ- एअर इंडिया के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग,AI के विमान AI-701 की इमरजेंसी लैंडिंग,ड्रीमलाइनर बोइंग 788 की इमरजेंसी लैंडिंग,अमौसी एयरपोर्ट पर पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग की, कोलकाता से दिल्ली जा रही फ़्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग,यात्रा के दौरान एक यात्री की मौत हुई,69 वर्षीय अंजना सेठी की सफर के दौरान मौत,डॉक्टरों की टीम और एम्बुलेंस रनवे पर पहुंची.
➡इलाहाबाद- कोतवाली में मारपीट का मामला, आरोपी दारोगा को SSP ने किया निलंबित, दारोगा शिखर उपाधयाय को किया निलंबित, फूलपुर थाने में थानेदार से की थी मारपीट, एसपी की रिपोर्ट पर SSP ने की कार्रवाई.