रातभर रतजगा मनाया गोरखपुर के ज्यादातर लोगो ने
गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग भी अपना रंग दिखाने लगा है। 24 घंटे बिजली का दावा करने वाले बिजली विभाग गर्मी शुरू होते ही बेतहाशा बिजली कटौती शुरू कर दी है.
हद तो तब हो गई जब कल रात में शहर के ज्यादातर हिस्सों की बिजली गुल हो गई। लोग गर्मी से कुलबुला उठे। बिजली विभाग के फ़ोन बजने लगे। उधर से बिजली कर्मियों का जवाब था “ऊपर से आदेश है”।!
कामकाजी लोग और छात्र जो कल रात में ठीक से सो नही पाए आज उन्हें ऑफिस और कॉलेज जाने में खासी दिक्कत का सामना पड रहा है।