राजस्थान के मुख्यमंत्री होंगे अशोक गहलोत तो उपमुख्यमंत्री बनेंगे सचिन पायलट..

466
कमलनाथ, राहुल गाँधी और सचिन पायलट

हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित हो चुके है. पांचो ही राज्यों में बीजेपी को हार का सामना करना पड़ा है, राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस ने इस बार के विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी की है.राजस्थान में हुए 199 सीटो पर कांग्रेस ने 101 सीटें जीत कर ये दिखा है है कि अभी भी कांग्रेस जिन्दा है. राजस्थान में कांग्रेस की शानदार वापसी के बाद पेंच यहाँ फंस गया था कि आखिर यहाँ का मुख्यमंत्री कौन बनेगा सचिन पाइलेट या अशोक गहलोत ?

Advertisement

मगर अब इस सवाल पर आज सुबह विराम लग गया जब कांग्रेस हाई कमान से ये बताया गया कि राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री अशोक गहलोत होंगे. हालाँकि इस फैसले के बाद सचिन के कार्यकर्ताओं में थोड़ी उदासी दिखी. पार्टी ने कार्यकर्ताओ की अपक्षाओ को देखते हुए सचिन पायलट को उपमुख्यमंत्री बनाया है.राजस्थान में मुख्यमंत्री का शपत ग्रहण समारोह आगामी 17 दिसम्बर को होगा.