राजधानी लखनऊ में झमाझम बारिश हुई,लोगों को मिली गर्मी से राहत

1547

पूरे उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से भीषण गर्मी और जला देने वाली धूप से राजधानी के लोगों को शुक्रवार को राहत मिल गई। सुबह-सुबह झमाझम बारिश से लोगों को काफी राहत मिली। बारिश से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। बारिश होने से राजधानी की मौसम में थोड़ी ठंडक हैं।बताते चले कि मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में बताया गया था कि शुक्रवार को सूबे के राजधानी समेत कई जिलों में बारिश व आंधी-तूफान आ सकता है, जिसमें लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, हरदोई, सीतापुर व अन्य आसपास के क्षेत्रों में बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी। सुबह-सुबह बारिश होने से राजधानी के लोग काफी खुश हो गए। काफी दिनों से हो रही भीषण गर्मी से राहत मिल गई है। वहीं एक बार फिर मौसम विभाग की तरफ से अलर्ट जारी किया गया था कि कई जिलों में तेज बारिश के साथ आंधी-तूफान का सकता है। हालांकि इस बीच गर्मी के तेज थपेड़ों की मार झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश राहत लेकर आई है।

Advertisement