गोरखपुर में आये दिन लोगो की संख्या नशे की तरफ बढ़ रही हैं और नशेड़ियों द्वारा कई इलाकों में बाइक चुराने या किसी और जुर्म की सूचना भी मिलती रहती हैं। जिसको रोकने के लिए गोरखपुर पुलिस ने भी कमर कस ली हैं।ताजा मामला थाना राजघाट के अमरूद मंडी का हैं जहा हर रोज सुबह शाम बगिया में नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता हैं और ऐसा नहीं हैं कि पुलिस इन पर कार्रवाई नहीं करती आये दिन राजघाट पुलिस यहां नशा रोकने और नशे का सामान जैसे कच्ची शराब,स्मैक,गांजा आदि के लिए अभियान चलाती रहती हैं।
राजघाट थाना प्रभारी अखिलेश सिंह ने चार्ज सम्भालते ही अमरूद मंडी में अपने दल बल के साथ गए। पुलिस को देखते ही नशेड़ियों में अफरा तफरी मच गई और कई तो भाग गए और कई लोगो को जो कच्ची शराब और स्मैक बेच रहे थे।
उनको पुलिस हिरासत में लेकर थाने ले गयी। इस संदर्भ में जब आसपास के लोगों से बातचीत की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा किया गया कार्रवाई सराहनीय हैं।
“गोरखपुर लाइव” से खास बात में थाना प्रभारी राजघाट अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि आये दिन राजघाट पुलिस ऐसे अभियान चला कर नशेड़ियों और नशे का सामान बेचने वालों पर कार्रवाई करती रहती हैं उन्होंने बताया कि ऐसी कार्रवाई आगे भी करते रहेंगे।छापा मारने गयी टीम में एसआई नवनीत नागर कांस्टेबल योगेश्वर पांडेय, अरविंद कुमार राय, अश्वनी कुमार ,राहुल दुबे, राकेश कुमार ,धनवंतर वर्मा, अवधेश कुमार, शिवचंद सिंह आदि मौजूद थे।