उरुवा ब्लॉक उरुवा अंतर्गत ग्राम पंचायत रघुपुर के पंचायत भवन पर किसानों के लिए सरकार द्वारा चलाये जा रहे मृदा स्वास्थ्य कार्ड कार्यक्रम के अंतर्गत किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्लॉक उरुवा के प्रमुख प्रतिनिधि बबलू तिवारी रहें।
बबलू तिवारी नें अपने संबोधन में किसानों को कम लागत में अधिक पैदावार व अपनी आय दुगुनी करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को अपनाने के लिए कहा। कार्यक्रम के आयोजक सहायक विकास अधिकारी कृषि सिद्धिनाथ शुक्ला ने कृषि यंत्रीकरण, सिंचाई प्रबंधन, कटाई उपरांत फसल प्रबंधन के साथ सुरक्षित कृषि रक्षा रसायनों के प्रयोग करने के उपाय के बारे में बताया।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा के उरुवा मंडल अध्यक्ष रविंद्र पांडे एवं प्रधान संघ अध्यक्ष गणेश शुक्ला थे। कार्यक्रम का संचालन पूर्व कृषि प्रसार अधिकारी रामअधार यादव ने किया।
इस मौके नरसिंह प्रसाद, कृष्णानंद तिवारी, राजेंद्र दुबे, संजय कुमार पटेल ,रामरक्षा रोशन शर्मा, राकेश सिंह ,साधु शरण, बैजनाथ सिंह, ठाकुर सिंह,हनुमान सहित अनेकों लोग मौजूद थे।