रक्षाबंधन से पहले एसपी ट्रैफिक ने बहनों को दिया गिफ्ट..

366

गोरखपुर।

Advertisement

पहले भी बहनों को रक्षाबंधन के रिटर्न गिफ्ट के रूप में हेलमेट उपहार में दे कर दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करने वाले एसपी ट्रैफिक आदित्य प्रकाश वर्मा ने बुधवार को यातायात कार्यालय पर पुरुषों को हेलमेट वितरण कर एक बार फिर से सभी दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनने की एक प्रकार से चेतावनी दे दी है । कभी प्यार से कभी डांट कर तो कभी कार्यवाही के ज़रिए सभी तरह के हथकंडे अपना कर गोरखपुर के एसपी ट्रैफिक ने गोरखपुर की ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में खासी मेहनत की है । खास कर हर एक दो पहिया वाहन चालक के सर पर हेलमेट हो इसको लेकर उन्होंने एक जंग छेड़ रखी है।

यातायात व्यवस्था को सुधारने के अपने इस जुनून लेकर कभी सडको पर चालान काटते नज़र आते है, तो कभी हेलमेट बांटते है। आज फिर उन्होंने हेलमेट देकर दो पहिया वाहन चालकों को सचेत किया कि आगे से बिना हेलमेट के कोई दिखा तो उस पर भी कार्यवाही होगी। इसके अलावा एसपी ट्रैफिक ने बताया कि अब सितम्बर की पहली तारीख से दो पहिया वाहन पर पीछे बैठने वालों को भी हेलमेट लगाना होगा।