गोरखपुर- रकहट क्रय केंद्र पे गोदाम में पहले से पड़े धान की वजह से गेहूं की खरीद को ठप कर दिया गया है।
सचिव वीरेंद्र निषाद का कहना है कि धान में मिल कटौती करने को कह रही है जिसकी वजह से गोदाम खाली नहीं हो पा रहा है छोटे किसानों की खरीदारी की जा रही है फिलहाल बड़े किसानों की खरीदारी अभी ठप पड़ी हुई है अब यह उच्च अधिकारियों को सोचना होगा कि धान की व्यवस्था कहां पर की जाए।
वैसे अन्य क्रय केंद्रों पर ऐसी व्यवस्था नहीं है किसान चाहे तो वहां अपना गेहूं बेच सकते हैं रकहट गोदाम पर 6.50 कुन्टल गेहूं की खरीद की जा चुकी है जबकि गोदाम में 172 कुंटल धान पढ़ा हुआ है और 15 से 16 लोगों की खरीद की जा चुकी है लेकिन किसी को पैसा अभी तक नहीं मिल पाया है लगभग 500बोरी पड़ी है।