योग से मानव शरीर संबंधी विकारों से मिल सकता है निजात

552

गोरखपुर: निलेट सेंटर द्वारा महात्मा गांधी पी जी कालेज में चलाए जा रहे पांच दिवसीय शिविर के तीसरे दिन छात्र छात्राओं,युवाओं और बुजुर्गों समेत बच्चो ने भी अत्यधिक उत्साह दिखाया।इस योग शिविर में योगाचार्य श्री पवन श्रीवास्तव जी द्वारा लोगो को प्रशिक्षण दिया जा रहा है,प्रशिक्षण के क्रम में मानव शरीर मे होने वालों विकारो जैसे अस्थमा,थायराइड, डिप्रेसन,सर्वाइकल संबधित शरीर के अन्य ऐसे विकारों को योगासन क्रिया द्वारा दूर करने का प्रशिक्षण दिया गया।

Advertisement

मनुष्य के शरीर मे अत्यधिक बीमारों को जन्म देने वाली उसकी पाचन क्रिया है, अगर मनुष्य का पाचनतंत्र सही ढंग से कार्य करता है तो यह शरीर तमाम विकारों से लड़ने में सक्षम रहता है।

इसी क्रम में योगाचार्य द्वारा बताया गया कि अनुलोम विलोम,श्वासआसन द्वारा दमा जैसी बीमारी को कंट्रोल किया जा सकता है और बज्रासन, बलासन,वीरासन, सेतुबंध आसन,अर्धहलासन ,सुखासन,त्रिकोण आसन से सर्वाइकल तथा रीढ की सम्बन्धी तमाम विकारों का समाधान किया जा सकता हैं।

इस अवसर पर निलेट सेंटर के डायरेक्टर/योग प्रशिक्षण शिविर आयोजक अमित कुमार श्रीवास्तव, नवनीत यादव,सौरभ,अमन,कृष्ण, वर्षा,लक्ष्मी,सुरभि पांडेय, प्रिया सिंह,अनन्या, सिमरन,मनीषा, नूपुर राय समेत अन्य लोग मौजूद रहे