सपा से बगावत के बाद योगी से मिलने पहुंचे संजय निषाद, अटकलें शुरू

633

संदीप त्रिपाठी

Advertisement

गोरखपुर। गोरखपुर उपचुनाव के बाद से ही हमेशा चर्चा का विषय रही गोरखपुर सदर संसदीय सीट से आए दिन चर्चाओं का बाजार गर्म नजर आ रहा है आज देर साम सपा और निषाद पार्टी का गठबंधन टूटने के बाद भाजपा व निषाद पार्टी नये समीकरण बनाने में जुट गए हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रतिष्ठा से जुड़ी इस सीट पर नए समीकरण बनते दिख रहे हैं चुकी आज देर शाम भाजपा के वरिष्ठ नेता व मुख्यमंत्री से डॉक्टर संजय निषाद की मुलाकात के बाद चर्चाओं का बाजार गर्म है कि कहीं निवर्तमान सांसद प्रवीण निषाद भाजपा के बैनर तले सदर लोकसभा से दावेदारी पेश कर सकते हैं अगर ऐसा होता है तो यह कोई बड़ी बात नहीं होगी क्योंकि गोरखपुर उत्तर प्रदेश की आज सबसे चर्चित लोकसभा सीट के रूप में जानी जा रही है क्योंकि मुख्यमंत्री बनने के बाद यह सीट उनके हाथ से निकल जाने के बाद विरोधियों को बोलने का मौका दे चुकी थी लेकिन अब काफी हद तक यह तय हो चुका है कि भारतीय जनता पार्टी और खासकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस सीट को किसी भी हाल में हासिल कर के छोडेंगे।