योगी सरकार की अनोखी पहल, पहली बार कल प्रयागराज कुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक, उठाये जाएंगे कुछ महत्वपूर्ण कदम..
इतिहास में पहली बार कल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार वो काम करने जा रही है जिसको इतिहास के पन्ने में लिखा जाएगा। अभी तक यूपी की राजधानी लखनऊ से बाहर कैबिनेट की बैठक हुई जरूर है लेकिन कई दशकों से यह बैठक लखनऊ में ही होती रही है। राजधानी में अमूमन हर मंगलवार को होने वाली कैबिनेट की बैठक इस बार प्रयागराज के कुंभ नगर में होगी।
Advertisement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस बैठक के जरिये इतिहास रचेंगे। मंगलवार को कुंभ नगर में सुबह 11 बजे होने वाली बैठक की अध्यक्षता योगी आदित्यनाथ करेंगे। बैठक में दोनों उप मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्रियों के अलावा स्वतंत्र प्रभार के राज्यमंत्री भी शामिल हो सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बैठक में योगी सरकार कुछ महत्वपूर्ण फैसले भी ले सकती है और वो आस्था से भी जुड़ा हो सकता है।