योगी आदित्यनाथ को सीएम बनने के लिए जनता ने नहीं दिया था वोट:ओम प्रकाश राजभर

1379

कैराना और नूरपुर उपचुनाव के परिणाम आने के बाद बीजेपी में उथल पुथल मच गया हैं बीजेपी के ही नेता एक दूसरे के ऊपर हार का जिम्मा थोप रहे हैं।ताज़ा मामला उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री ओमप्रकाश राजभर का हैं जहां ओमप्रकाश ने उपचुनाव में हार का जिम्मेदार सीएम योगी को बताया।ओम प्रकाश राजभर ने अपने मुख्यमंत्री पर सीधा हमला करते हुए नूरपुर और कैराना की हार का ठीकरा सीएम योगी पर फोड़ा। राजभर ने कहा कि गोरखपुर-फूलपुर, कैराना और नूरपुर की हार के लिए राजा जिम्मेदार है।ओम प्रकाश राजभर ने डिप्टी सीएम केशव मौर्या की जमकर तारीफ़ की और कहा कि 2017 का चुनाव केशव मोर्य के नेतृत्व में लड़ा गया था लेकिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बना दिया गया। चुनाव में पिछड़ी जाति के लोगों ने केशव मोर्य को मुख्यमंत्री बनाने के लिए वोट दिया था। पिछड़ों दलितों अल्पसंख्यकों को नीचे से ऊपर तक हिस्सेदारी नहीं मिल रही है। योगी के द्वारा कुछ खास तबकों को महत्व देने व भेदभाव बरते जाने की बात करते हुए कहा कि पांत में बैठे लोगों में पूड़ी परोसने वाला किसी का खास होगा तो पूड़ी उसी को पहले मिलती है।इन तमाम बातों से पार्टी के अंदर उठते बगावत का बोल कही न कहीं किसी दूसरी तरफ इशारा कर रहे है खैर अब जो भी हो वो तो आने वाले समय मे ही पता चल पाएगा।

Advertisement